समय की कीमत को समझो
समय बहुत मूलयवान होता है ये आप ने जरूर किसी न किसी से सुना होगा और यही सत्य है जगत में समय को महा बलवान माना गया है जिस व्यक्ति ने समय की कीमत को नहीं समझा वो व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो पायेगा और जो समय के महत्व को समझ गया उसको कोई सफल होने से नहीं रोक सकता ।
आज हम ऐसे दौर से गुजर रहे है जहा किसी के पास समय नहीं जिसको देखो वह यही कहता है अभी समय नहीं बाद में देखेंगे पर वह इन्शान यह क्यों नहीं समझ रहा यही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है आज जो व्यक्ति सफल है वो समय के साथ चला है असफल व्यक्ति ने जरूर कुछ न कुछ समय के विरुद्ध किया होगा इसलिए वो सफल नहीं हो पाया हम सब को समय को समझना होगा समय बहुत कीमती है
समय आप के जीवन को एक चुटकी में बदल सकता पर वो समय सबके पास नहीं आता जो इसकी कीमत को समझे समय उसका है 🙂
एक बार समय निकल गया वो कभी दोबारा लौट के नहीं आता अगर आप ने किसी कार्य को समय पे नहीं किया तो वो बिता हुआ समय वापस नहीं आएगा इसलिए कार्य को समय पे करना बहुत जरुरी होता है यही दिखाता है की समय कितना कीमती है हमारे जीवन में ।
आज में इस पोस्ट के द्वारा समय की कीमत के बारे में कुछ बाते बता रहा हूँ । हमें अच्छा जीवन जीने के लिए समय की कीमत को समझना बहुत जरुरी है अगर आप सभी लोगो समय की कीमत उसके महत्व को समझ लिया तो आप हर कार्य में जरूर सफल होंगे आप अच्छा जीवन जीने के लिए जो सपने देख रहे वो सब पुरे होंगे ।
ये भी पढ़े –
Garden की घास और फूल के बीच का अंतर – A Short Inspirational Story
जीवन में सफलता पाने के 5 उपाय – 5 Steps for Success in Life

बैसे समय की कीमत के बारे में हमें बचपन से ही पता होता है पर हमने कभी उसपे ध्यान नहीं दिया जैसे जब हम स्कूल में पढ़ने जाते थे तो स्कूल से हमें घर करने के लिए काम मिलता था जिसको हम Home Work कहते है जब हम उसे समय पे नहीं करते थे हमें स्कूल टीचर से कितनी डाट मिलती थी और अगले दिन के लिए Home Work ज्यादा मिलता था जिससे हमें बहुत मुश्किल होती थी उसे पूरा करने में ।
वही स्कूल से मिला हुआ काम Home Work जब हम समय पे कर लेते थे तो हमें बहुत ख़ुशी होती थी और स्कूल टीचर हमारी तारीफ भी करते थे और अच्छे बच्चो में हमारा नाम आया करता था वो ख़ुशी हमारे समय की कीमत बताती थी जब हम कोई काम समय पे करे है तो हमें आगे को रास्ता साफ़ दीखता है और वही सफलता का रास्ता होता है ।
बचपन से जवानी तक सब समय का खेल है हमने समय से अभ्यास किया तो हम हर परीक्षा में पास होते गए जिसने नहीं किया वो समय के हिसाब से पीछे रह गया उस व्यक्ति ने समय की कीमत को नहीं समझा और हमें समय को जीवन के आखिरी साँस तक महत्व देना होगा नहीं तो हमने जीवन जितनी भी सफलताएं हाशिल की होगी वो सब आप एक पल में गवा दोगे इसलिए समय के साथ हमेशा चले ।
आप की पढाई पूरी होने के बाद जब आप सफलता की ओर बढ़ते हो वहा समय का महत्त्व और बढ़ जाता है मैंने इससे जुड़े निचे कुछ उदाहरण दिए है :-
आज हम कोई Job या खुदका कारोबार कर रहे है यहाँ जितना समय का महत्व जीवन के शुरुआत में था उसी प्रकार अब भी है और हमेशा रहेगा।
- यदि हम कोई Job करते है तो हमें कंपनी के दिए हुए समय के अनुशार पहुंचना होता है और अगर हम समय पे नहीं पहुंचे तो आप के Boss आप को सुनाएंगे पहले उसके बाद या तो आप Salary काट ली जाती है या कंपनी से निकल जाने के लिए कहा जाता है उसी के साथ हमें Boss द्वारा दिया काम भी समय पे करना होता है अगर हम समय पे नहीं करेंगे तो भी हमरी जॉब जाने का दर रहता है और यदि हम हर काम समय पे करेंगे तो सब खुश रहेंगे साथ ही साथ आप की पदवी और सैलरी भी पड़ेगी इसी के साथ आप एक अच्छा जीवन जी पाएंगे ।
- यदि हम खुदका कोई कारोबार ( Business ) कर रहे है यहाँ भी हमें समय पे सब करना जरुरी होता है जैसे हमारे कार्यशाला ( Workshop ) को खेलने अथवा बंद करने का समय निश्चित होना चाहिए और किसी भी दिए काम को समय पे करके देना ताकि हमें और काम समय पे मिल सके इससे हमारे कारोबार में बढ़ोतरी होगी और हमरी कमाई बढ़ेगी जिससे हम सारी अपनी जरूरते पूरी कर एक अच्छा जीवन जी पाएंगे ।
ये दोनों उदहारण देख के भी आप को समझ में आ गया होगा की जीवन के हर मोड़ पे हमें समय की कीमत समझना बहुत जरुरी है जिसने समय की कीमत समझ ली वो जरूर सफल होगा और हमेशा खुश रहेगा
समय पे वही इन्शान सफल होता है जो समय को अपना समय मान के चलता है
उम्मीद करता हूँ मेरी ये पोस्ट आप को पसंद आयी होगी यदि आप का कोई सबल या सुझाब हो कमेंट करके जरूर बातये 🙂
I Am From Farrukhabad. I Lives in Mumbai And Work As A Part Time Blogger And YouTuber Along With This I Am Work With A Private Limited Company And I LoveTechnology And Learning New Things. I Like Helping People And Motivating Them. I Alwyas Said – Nothing is Impossible When You Keep Yourself Happy