गार्डन की घास और फूल के बीच का अंतर
हेलो दोस्तों, आज मैं आप सभी के साथ एक ऐसी कहानी शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने ऊपर लागू कर जरूर किसी भी काम में सफल हो सकते है ।
हम अगर कोई काम करने का ठान लेते है और उस काम को करने में असफल हो जाते है तोह हमें बहुत निराशा होती है । ऐसे में अगर हम उस काम को पुरे मन और लगन से करते है तो हम उस काम में जरूर सफल होते है ।
मैं आप सभी को सफल होने का ऐसा उदहारण दूंगा जिसको आप समझ गए तो किसी भी काम में जरूर सफल होंगे ।

ये दुनिया एक गार्डन है और अब हमें खुद चुनना है की हमें उस गार्डन का फूल बनना है या कदमो के निचे आने वाली घांस। अगर आप घांस बनोगे तो लोग कुचल के निकल जायेगे और अगर आप फूल बनोगे तो लोग आप के साथ सेल्फी लेंगे आप को अच्छा बतायेगे ।
आज के समय में अगर आप को कुछ अच्छा बड़ा करना है तो सबसे अलग करना होगा भीड़ से अलग ताकि लोग आप को जाने और आप के काम को जाने। जहा 100 लोग पहले से है वह आप जाओगे तो पहचान बनाना मुश्किल होगा और जहा जाने की लोग सोचते नहीं वह जाओ थोड़ी मेहनत करनी होगी असफलता भी हाथ लगेगी शुरुआत में लेकिन जब आप सफल होंगे उस काम में उसकी ख़ुशी ही कुछ और होगी ।
असफल होने का एक बड़ा रीज़न होता है आप उस काम को मन से नहीं करोगे उस काम में आप की कोई रूचि ना हो बिना मन आप उसको कर रहे हो, शुरुआत में कामयाबी ना मिली और आप उसको छोड़ दिए तोह आप उस काम में कभी सफल नहीं होंगे।
आप ऐसा काम कीजिये जिसको करने में आप को मज़ा आता हो उस काम को जितने बार करो उतना अच्छा लगे ऐसे काम में मन भी लगेगा और मन लगा के करोगे तो आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आप को पसंद आयी होगी 🙂
I Am From Farrukhabad. I Lives in Mumbai And Work As A Part Time Blogger And YouTuber Along With This I Am Work With A Private Limited Company And I LoveTechnology And Learning New Things. I Like Helping People And Motivating Them. I Alwyas Said – Nothing is Impossible When You Keep Yourself Happy